ETV Bharat / city

उत्तम नगर: धोखाधड़ी कर रुपये छीनकर भागने के मामले में एक गिरफ्तार - दिल्ली

उत्तम नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. आरोपियों ने एक युवक को पैसे देने का झांसा देकर उससे 15,000 रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से लूटे गए पैसे और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है.

Uttam Nagar police arrested an accused for cheating and snatching money
उत्तम नगर चीटर गिरफ्तार उत्तम नगर पुलिस उत्तम नगर मनी स्नैचिंग उत्तम नगर चीटिंग और मनी स्नैचिंग
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटे गए रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. जो विजय एनक्लेव के विनोद पुरी का रहने वाला है.


पैसों का लालच देकर छीने 15,000 रुपये

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस को यूको बैंक से एक व्यक्ति से 15,000 रुपये छीने जाने के बारे में जानकारी मिली थी. जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पीड़ित ने बताया कि वो बैंक में रुपये जमा करने आया था. इसी दौरान दो लोगों ने पीड़ित को अपने 2,00,000 रुपये जमा करने के एवज में 5,000 रुपये देने का झांसा दिया. इसी बातचीत के दौरान आरोपी पीड़ित के 15,000 रुपये लेकर फरार हो गए. इसके बाद उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.

धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार


आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस

एसएचओ रामकिशोर की देख-रेख में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. जांच में सबूत मिलने पर एएसआई विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल दौलतराम की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 3,200 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है.


पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि आरोपी प्रवीण ने अपने साथी रवि के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. फिर पीड़ित से छीने गए रुपयों को आपस में आधा-आधा बांट लिया. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटे गए रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. जो विजय एनक्लेव के विनोद पुरी का रहने वाला है.


पैसों का लालच देकर छीने 15,000 रुपये

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस को यूको बैंक से एक व्यक्ति से 15,000 रुपये छीने जाने के बारे में जानकारी मिली थी. जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पीड़ित ने बताया कि वो बैंक में रुपये जमा करने आया था. इसी दौरान दो लोगों ने पीड़ित को अपने 2,00,000 रुपये जमा करने के एवज में 5,000 रुपये देने का झांसा दिया. इसी बातचीत के दौरान आरोपी पीड़ित के 15,000 रुपये लेकर फरार हो गए. इसके बाद उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.

धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार


आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस

एसएचओ रामकिशोर की देख-रेख में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. जांच में सबूत मिलने पर एएसआई विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल दौलतराम की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 3,200 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है.


पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि आरोपी प्रवीण ने अपने साथी रवि के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. फिर पीड़ित से छीने गए रुपयों को आपस में आधा-आधा बांट लिया. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.