ETV Bharat / city

संजय कैंप में केंद्रीय मंत्री ने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का किया उद्घाटन - Ultra Water Filtration Plant

चाणक्यपुरी इलाके में स्थित संजय कैंप में बुद्धवार को केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया. अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर मौजूद इलाके की तमाम महिलाओं में काफी खुशी देखी गई.

Union Minister inaugurates Ultra Water Filtration Plant at Sanjay Camp
Union Minister inaugurates Ultra Water Filtration Plant at Sanjay Camp
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : चाणक्यपुरी इलाके में स्थित संजय कैंप में बुद्धवार को केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया. अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर मौजूद इलाके की तमाम महिलाओं में काफी खुशी देखी गई. दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी लोगों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. गर्मी में पानी की किल्लत जगह-जगह देखी जा रही है. ऐसे में वाटर फिल्टर लगने से लोगों को मुफ्त पीने का पानी मिल सकेगा.



केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि संजय कैंप के निवासियों को लिया जहां पर उन्होंने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया है. यह प्लांट एटीएम की तरह काम करेगा. हर घर में एक कार्ड दिया जाएगा. जिससे वह 20 लीटर पानी पीने के लिए हर रोज ले सकेंगे. वाटर अल्ट्रा फिल्ट्रेशन प्लांट लगने से संजय कैंप के करीब 500 घरों को फायदा होगा.

संजय कैंप में केंद्रीय मंत्री ने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का किया उद्घाटन

कार्ड के जरिए मशीन से 20 लीटर पानी हर रोज ले सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि जो टैंकर का पानी आता है. उसे साफ-सफाई व कपड़े धोने के लिए यूज करें और पीने के लिए पानी यहां से लेकर जा सकते हैं. सिर्फ पीने के लिए ही इसे यूज करें. बेकार में इस पानी को न खर्च करें.

Union Minister inaugurates Ultra Water Filtration Plant at Sanjay Camp
संजय कैंप में केंद्रीय मंत्री ने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का किया उद्घाटन

इसे भी पढ़ें : 'हमारी दिल्ली को दिल्ली ही रहने दीजिए, कृपया इसे पेरिस मत बनाइए'

संजय कैंप की महिलाओं ने बताया कि लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता था. टैंकर आते थे मारा-मारी होती थी. अब यहां पर फिल्टर का पानी हर घर को 20 लीटर मिलेगा. करीब 500 परिवारों को इस अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का फायदा मिलेगा.

नई दिल्ली : चाणक्यपुरी इलाके में स्थित संजय कैंप में बुद्धवार को केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया. अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर मौजूद इलाके की तमाम महिलाओं में काफी खुशी देखी गई. दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी लोगों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. गर्मी में पानी की किल्लत जगह-जगह देखी जा रही है. ऐसे में वाटर फिल्टर लगने से लोगों को मुफ्त पीने का पानी मिल सकेगा.



केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि संजय कैंप के निवासियों को लिया जहां पर उन्होंने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का उद्घाटन किया है. यह प्लांट एटीएम की तरह काम करेगा. हर घर में एक कार्ड दिया जाएगा. जिससे वह 20 लीटर पानी पीने के लिए हर रोज ले सकेंगे. वाटर अल्ट्रा फिल्ट्रेशन प्लांट लगने से संजय कैंप के करीब 500 घरों को फायदा होगा.

संजय कैंप में केंद्रीय मंत्री ने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का किया उद्घाटन

कार्ड के जरिए मशीन से 20 लीटर पानी हर रोज ले सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि जो टैंकर का पानी आता है. उसे साफ-सफाई व कपड़े धोने के लिए यूज करें और पीने के लिए पानी यहां से लेकर जा सकते हैं. सिर्फ पीने के लिए ही इसे यूज करें. बेकार में इस पानी को न खर्च करें.

Union Minister inaugurates Ultra Water Filtration Plant at Sanjay Camp
संजय कैंप में केंद्रीय मंत्री ने अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का किया उद्घाटन

इसे भी पढ़ें : 'हमारी दिल्ली को दिल्ली ही रहने दीजिए, कृपया इसे पेरिस मत बनाइए'

संजय कैंप की महिलाओं ने बताया कि लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता था. टैंकर आते थे मारा-मारी होती थी. अब यहां पर फिल्टर का पानी हर घर को 20 लीटर मिलेगा. करीब 500 परिवारों को इस अल्ट्रा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट का फायदा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.