नई दिल्ली: वर्ल्ड हेल्थ डे के माैके पर गुरुवार काे राजधानी दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए उन्होंने अंबा डालमिया फाउंडेशन का भी धन्यवाद कहा.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने मूलचंद अस्पताल के मैनेजमेंट की तारीफ की. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना काल के दौरान काम रुक गया था. अब पूरी तरह से आज ऑक्सीजन प्लांट लोगों के लिए तैयार है. उन्होंने इस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा है कि किस तरीके से पीएम मोदी ने कोरोना काल में हमारी सरकार ने लोगों की मदद की इतनी जल्दी से वैक्सीन बनाई ऑक्सीजन प्लांट बनाए.
इसे भी पढ़ेंः Delhi Metro fourth Phase : नॉर्थ फॉरेस्ट डिवीजन में 2940 में से 1963 वृक्षों का होगा ट्रांसप्लांट
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोरोना महामारी ने जिस तरीके से स्वास्थ्यकर्मियों ने सफाईकर्मियों ने काफी कुर्बानियां दी. भारत एक ऐसा देश है जिसने कम समय के अंतराल में वैक्सीन बनाई. सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन किया. और देश में जो स्वास्थ्य सेवाओं में अभी भी उपलब्ध नहीं है उसको लेकर सरकार की तरफ से कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं कभी भी कोई विपदा आए तो ऑक्सीजन की कमी भारत में ना देखी जा सके इस को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े-बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप