नई दिल्ली: सांस लेने में तकलीफ की वजह से एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि अमित शाह को शनिवार देर रात करीब 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था.
पहले भी हो चुके थे भर्ती
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती थे. कोरोना से उबरने के बाद पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के लिए एम्स में भर्ती हुए थे और 31 अगस्त को उन्हें छुट्टी मिली थी. लेकिन शनिवार को उन्हें दोबारा से एम्स में एडमिट कराया गया क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसे लेकर एम्स की तरफ से हेल्थ बुलिटिन भी जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि लोकसभा सत्र के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कंपलीट बॉडी चेकअप के लिए एम्स में भर्ती हुए हैं.
2 अगस्त को हुए थे कोरोना संक्रमित
इससे पहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.