ETV Bharat / city

केजरीवाल का दिल्ली मॉडल देखने पहुंचे CM उम्मीदवार कर्नल कोठियाल - Kejriwal Delhi Model

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लगातार दिल्ली के बाहर अपनी कदम निकाल रही है. उत्तराखंड में पार्टी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में आप CM उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल दिल्ली पहुंचे और केजरीवाल मॉडल का मुआयना किया.

दिल्ली मॉडल देखते  कर्नल अजय कोठियाल
दिल्ली मॉडल देखते कर्नल अजय कोठियाल
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:58 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (Chief Minister Candidate Colonel Ajay Kothiyal) मंगलवार को केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल देखने दिल्ली पहुंचे. कर्नल कोठियाल ने दिल्ली सरकार के स्कूल और अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल देखा. वे दिलशाद गार्डन के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. कर्नल अजय कोठियाल ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्कूल और अस्पताल देखे. दिल्ली के स्कूलों में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन हुआ है, बल्कि पढ़ाई का तरीका भी बेहतर हुआ है.

कर्नल कोठियाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लासेस, रोबोटिक सेशन, स्किल डेवलपमेंट सहित कई तरफ के सब्जेक्ट शुरू किए गए हैं. साथ ही बच्चों को उद्यमी बनाने के लिए भी बच्चों का मानसिक विकास किया जा रहा है. स्कूलों में बच्चों को एमसीसी की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. स्कूल में खेल, स्विमिंग, ओपन जिम के अलावा हेल्थ सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. इन सभी सुविधाओं का नतीजा है कि दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आईआईटी और नीट पास कर रहे हैं.

कर्नल अजय कोठियाल से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें: सरकार बनने पर 1 महीने में बनाएंगे 6 नए जिले, उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान


कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड सरकार के मौजूदा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बेहद खराब है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा नहीं होना उत्तराखंड में पलायन का मुख्य कारण है. कर्नल अजय कोठियाल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को देख कर कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सुविधाएं लग्जरी प्राइवेट अस्पतालों से कम नहीं हैं. साफ-सफाई और बेहतर इलाज के साथ ही डॉक्टरों का व्यवहार भी अच्छा है. मोहल्ला क्लीनिक से घर के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है. कर्नल ने कहा कि आज उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत है. इसके लिए हम दिल्ली के मॉडल को उत्तराखंड में लागू करेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (Chief Minister Candidate Colonel Ajay Kothiyal) मंगलवार को केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल देखने दिल्ली पहुंचे. कर्नल कोठियाल ने दिल्ली सरकार के स्कूल और अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल देखा. वे दिलशाद गार्डन के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. कर्नल अजय कोठियाल ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्कूल और अस्पताल देखे. दिल्ली के स्कूलों में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन हुआ है, बल्कि पढ़ाई का तरीका भी बेहतर हुआ है.

कर्नल कोठियाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लासेस, रोबोटिक सेशन, स्किल डेवलपमेंट सहित कई तरफ के सब्जेक्ट शुरू किए गए हैं. साथ ही बच्चों को उद्यमी बनाने के लिए भी बच्चों का मानसिक विकास किया जा रहा है. स्कूलों में बच्चों को एमसीसी की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. स्कूल में खेल, स्विमिंग, ओपन जिम के अलावा हेल्थ सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. इन सभी सुविधाओं का नतीजा है कि दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आईआईटी और नीट पास कर रहे हैं.

कर्नल अजय कोठियाल से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें: सरकार बनने पर 1 महीने में बनाएंगे 6 नए जिले, उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान


कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड सरकार के मौजूदा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बेहद खराब है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा नहीं होना उत्तराखंड में पलायन का मुख्य कारण है. कर्नल अजय कोठियाल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को देख कर कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सुविधाएं लग्जरी प्राइवेट अस्पतालों से कम नहीं हैं. साफ-सफाई और बेहतर इलाज के साथ ही डॉक्टरों का व्यवहार भी अच्छा है. मोहल्ला क्लीनिक से घर के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है. कर्नल ने कहा कि आज उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत है. इसके लिए हम दिल्ली के मॉडल को उत्तराखंड में लागू करेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.