ETV Bharat / city

मोबाइल स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:52 PM IST

दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है.

ोे्
ो्

नई दिल्ली : हौज़ काज़ी पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और ऑटो लिफ़्टिंग की वारदातों में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान दरियागंज के मुज़म्मिल और जामा मस्जिद के मोहम्मद आकिब के रूप में हुई है.

डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान के अनुसार इनके पास से चोरी गयी स्कूटी और एक स्नैच किया हुआ. मोबाइल बरामद किया गया है. इन पर पहले से स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा भी हुआ है. पुलिस ने स्कूटी सवार दो आरोपियों को चावड़ी बाज़ार मेट्रो स्टेशन के पास एक राहगीर से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में पकड़ा है. हालांकि भागने के दौरान इनकी स्कूटी फिसल गई, जिस वजह से दोनों गिर पड़े. जिस पर पास में ही पेट्रोलिंग कर रही हौज़ काज़ी पुलिस के एसआई दीपक कुमार, एएसआई अमरजीत, कॉन्स्टेबल गणेश और कॉन्स्टेबल दिनेश की टीम ने पीड़ित की सहायता से मोबाइल छीनने वाले बदमाश को दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा.

पूछताछ के दौरान आरोपी मुजम्मिल ने अपने साथी आकिब के साथ मिल कर स्नैचिंग की बात बताई. साथ ही ये भी बताया कि वारदातों को अंजाम देने की नियत से उन्होंने जामा मस्जिद इलाके से स्कूटी की चोरी की थी.

ये भी पढे़ं: Delhi Violence: जामिया हिंसा के एक मामले में शरजील इमाम को मिली जमानत


पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आकिब को भी दबोच लिया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पटेल नगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान सोनू उर्फ विक्की के रूप में हुई है. ये आनंद पर्वत के बलजीत नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी गाड़ी से 6000 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की है। जिसे गाड़ी सहित जब्त कर लिया गया है.

डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान के अनुसार, पटेल नगर पुलिस को सूत्रों से 8 दिसंबर की रात हरियाणा से तस्करी कर पटेल नगर होते हुए शराब की खेप को बलजीत नगर ले जाये जाने के बारे में सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ पटेल नगर की देखरेख में कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल भूपेंद्र की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.

पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर एक मारुति ईको वैन को रोका. गाड़ी की तलाशी में उसमे 120 कार्टन बरामद किया गया. जिसमें 6000 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को जब्त कर गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया हैं.

पूछताछ और जांच के दौरान इस पर आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित चार आपराधिक मामलों के होने का पता चला. इस मामले में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : हौज़ काज़ी पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और ऑटो लिफ़्टिंग की वारदातों में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान दरियागंज के मुज़म्मिल और जामा मस्जिद के मोहम्मद आकिब के रूप में हुई है.

डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान के अनुसार इनके पास से चोरी गयी स्कूटी और एक स्नैच किया हुआ. मोबाइल बरामद किया गया है. इन पर पहले से स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से तीन मामलों का खुलासा भी हुआ है. पुलिस ने स्कूटी सवार दो आरोपियों को चावड़ी बाज़ार मेट्रो स्टेशन के पास एक राहगीर से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में पकड़ा है. हालांकि भागने के दौरान इनकी स्कूटी फिसल गई, जिस वजह से दोनों गिर पड़े. जिस पर पास में ही पेट्रोलिंग कर रही हौज़ काज़ी पुलिस के एसआई दीपक कुमार, एएसआई अमरजीत, कॉन्स्टेबल गणेश और कॉन्स्टेबल दिनेश की टीम ने पीड़ित की सहायता से मोबाइल छीनने वाले बदमाश को दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा.

पूछताछ के दौरान आरोपी मुजम्मिल ने अपने साथी आकिब के साथ मिल कर स्नैचिंग की बात बताई. साथ ही ये भी बताया कि वारदातों को अंजाम देने की नियत से उन्होंने जामा मस्जिद इलाके से स्कूटी की चोरी की थी.

ये भी पढे़ं: Delhi Violence: जामिया हिंसा के एक मामले में शरजील इमाम को मिली जमानत


पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आकिब को भी दबोच लिया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

पटेल नगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान सोनू उर्फ विक्की के रूप में हुई है. ये आनंद पर्वत के बलजीत नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी गाड़ी से 6000 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की है। जिसे गाड़ी सहित जब्त कर लिया गया है.

डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान के अनुसार, पटेल नगर पुलिस को सूत्रों से 8 दिसंबर की रात हरियाणा से तस्करी कर पटेल नगर होते हुए शराब की खेप को बलजीत नगर ले जाये जाने के बारे में सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ पटेल नगर की देखरेख में कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल भूपेंद्र की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.

पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर एक मारुति ईको वैन को रोका. गाड़ी की तलाशी में उसमे 120 कार्टन बरामद किया गया. जिसमें 6000 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को जब्त कर गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया हैं.

पूछताछ और जांच के दौरान इस पर आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित चार आपराधिक मामलों के होने का पता चला. इस मामले में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.