ETV Bharat / city

मंदिर मार्ग: अस्पताल में मोबाइल चुराते पकड़ा गया युवक, भगोड़ा भी हुआ गिरफ्तार - डीसीपी ईश सिंघल

दिल्ली पुलिस ने दो अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी पहले से आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है.

two criminals arrested by mandir marg police in different case delhi
पकड़ा गया बदमाश
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: मंदिर मार्ग पुलिस ने दो अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में लेडी हार्डिंग अस्पताल से मोबाइल चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं दूसरे मामले में मंदिर मार्ग पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ इंद्रपुरी में लूट का मामला दर्ज था.

दो अलग मामलों में दो बदमाश गिरफ्तार


घटना की जानकारी पुलिस को दी गई


डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार निश्छल गुप्ता नामक शख्स की दादी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती हैं. यहां उनकी देखरेख के लिए वह खुद अस्पताल में मौजूद थे. उन्होंने अपना मोबाइल यहां चार्ज करने के लिए लगाया था. कुछ देर बाद वहां एक शख्स आया जो चुपके से मोबाइल निकालकर भागने लगा. यह देखकर उन्होंने शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर मंदिर मार्ग थाने से पुलिस पहुंची.


आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है आरोपी


पकड़े गए आरोपी की पहचान जामा मस्जिद निवासी रेहान के रूप में की गई है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 380/411 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसके पास से पीड़ित का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ पहले भी जेबतराशी और सेंधमारी के तीन मामले दर्ज हैं. उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.


भगोड़े को पुलिस ने पकड़ा


15 जुलाई को मंदिर मार्ग पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहित गुप्ता के रूप में की गई है. वर्ष 2016 में उसके खिलाफ इंद्रपुरी थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जमानत होने के बाद से वह फरार हो गया था. उसे 12 फरवरी 2020 को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी इंद्रपुरी पुलिस को भी दे दी गई है.

नई दिल्ली: मंदिर मार्ग पुलिस ने दो अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में लेडी हार्डिंग अस्पताल से मोबाइल चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं दूसरे मामले में मंदिर मार्ग पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ इंद्रपुरी में लूट का मामला दर्ज था.

दो अलग मामलों में दो बदमाश गिरफ्तार


घटना की जानकारी पुलिस को दी गई


डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार निश्छल गुप्ता नामक शख्स की दादी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती हैं. यहां उनकी देखरेख के लिए वह खुद अस्पताल में मौजूद थे. उन्होंने अपना मोबाइल यहां चार्ज करने के लिए लगाया था. कुछ देर बाद वहां एक शख्स आया जो चुपके से मोबाइल निकालकर भागने लगा. यह देखकर उन्होंने शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर मंदिर मार्ग थाने से पुलिस पहुंची.


आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है आरोपी


पकड़े गए आरोपी की पहचान जामा मस्जिद निवासी रेहान के रूप में की गई है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 380/411 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसके पास से पीड़ित का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ पहले भी जेबतराशी और सेंधमारी के तीन मामले दर्ज हैं. उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.


भगोड़े को पुलिस ने पकड़ा


15 जुलाई को मंदिर मार्ग पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहित गुप्ता के रूप में की गई है. वर्ष 2016 में उसके खिलाफ इंद्रपुरी थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जमानत होने के बाद से वह फरार हो गया था. उसे 12 फरवरी 2020 को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी इंद्रपुरी पुलिस को भी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.