नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के एसटीएफ की पुलिस टीम ने काले गैंग के दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की चार गाड़ियां भी बरामद की है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीण उर्फ काले और अमन उर्फ छोटू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण उर्फ काले पहले से 44 मामलों में संलिप्त रहा है.
बैरिकेट्स की मदद किया गया गिरफ्तार
वहीं इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते कार चोरी की वारदातों को देखते हुए एसआइ राम कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम बनाई गई थी. वहीं एसटीएफ टीम एमबी रोड पर तैनात थी, तभी माया अस्पताल के पास शाम तकरीबन 7:30 बजे एक होंडा सिटी कार बदरपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसके बाद ड्राइवर को रोकने को बोला गया, लेकिन वह रुका नहीं और भागने लगा, तभी पुलिस ने बैरिकेट्स की मदद से कार को रोक कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
वहीं पुलिस जांच में कार सीआर पार्क थाने से चोरी की पाई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.