नई दिल्लीः सेनाध्यक्ष विपिन रावत की मौत की पुष्टि के बाद दिल्ली के आरके पुरम इलाके में लोगों ने Bipin Rawat को श्रद्धांजलि दी. सेनाध्यक्ष की आकस्मिक मौत पर सभी गमगीन थे. आरके पुरम इलाके में काफी सारे सेना के लोग रहते हैं. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर दोपहर से ही टीवी पर लोग देख रहे थे.
आरके पुरम में लोगों ने उन्हें (Tribute paid to late army chief Vipin Rawat in RK Puram) श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि का कार्यक्रम समाजसेवी महिपाल सिंह ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में देखते ही देखते काफी लोग इकट्ठा हो गए. सबसे पहले दाे मिनट का मौन रखा गया उसके बाद मोमबत्ती जलाकर सभी ने फूल चढ़ाए. इसके साथ ही लोगों ने भारत माता की जय, हमारे सेनाध्यक्ष अमर रहे के नारे लगाये.
इसे भी पढ़ेंः CDS General Bipin Rawat Demise: भारत के आधुनिक सैन्य इतिहास की महत्वपूर्ण कड़ी का अंत
इसे भी पढ़ेंः Kannur helicopter crash : हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे जिंदा, इसी साल शौर्य चक्र से हुए थे सम्मानित