नई दिल्ली: राजधानी के राजा गार्डन स्थित परिवहन विभाग का ऑफिस एक बार फिर पब्लिक के लिए खुल दिया गया है. यहां कोरोना केस मिलने के बाद इसे बंद कर दिया गया था.
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन इस दफ्तर को बंद किया गया था. जिसके बाद पूरे ऑफिस को सैनिटाइज करवाया गया. सैनिटाइजेशन के बाद जरूरी सावधानियां के साथ पब्लिक के लिए खोल दिया गया.
गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
बता दें कि अब लोग यहां पर जरूरी काम के निष्पादन के लिए पहुंच रहे हैं. मोटर लाइसेंस ऑफिसर ने जानकारी दी कि अभी यहां कम लोगों को ही यहां बुलाया जाता है और जो आते हैं उनसे सरकार के जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है. उन्हें अंदर आने से पहले मास्क पहनना जरूरी है और अंदर घुसते ही हाथ को सैनिटाइज करवाया जाता है. साथ ही अंदर काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है.