नई दिल्ली: नजफगढ़ निवासियों को दोहरी सौगात मिली है. एक तरफ इलाके में कृष्णा कॉलोनी के नाम से नया बस स्टैंड बनाया गया है तो वहीं दूसरी ओर बीते करीब एक महीने से बंद खैरा मोड़ पर आवाजाही एक बार फिर शुरू कर दी गई है.
नजफगढ़ से सुरखपुर गांव तक चलने वाली बस 872 रूट को कृष्ण कॉलोनी नाम से नया बस स्टैंड मिला है. जिसका फायदा करीब तीन कॉलोनियों के दस हजार लोगों को मिलेगा. एक सार्थक प्रयास संस्था के अध्यक्ष संजय राठी ने बताया कि नजफगढ़ से सुरखपुर रोड के लिए पहले बस नहीं चला करती थी हमने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से बात कर बसें चलवाईं लेकिन बस स्टैंड न होने से लोगों को दिक्कतें हो रही थी, अब दिक्कतें दूर हो गई हैं.
'तीन कॉलोनी के दस हजार लोगों को मिलेगा फायदा'
एक सार्थक प्रयास संस्था की चेयरपर्सन किरण राठी ने बताया कि इससे महिलाओं को फायदा होगा. वहीं सरस्वती एन्क्लेव के प्रधान चौधरी पवन कुमार ने बताया कि हम उम्मीद करते हैं कि आसपास के कॉलोनी वासियों को इसका लाभ होगा जिसमें कृष्णा कॉलोनी, सरस्वती एन्क्लेव, गोपाल नगर के लोग शामिल हैं.
खैरा मोड़ पर आवाजाही एक बार फिर शुरू
इसके अलावा मेट्रो हादसे के कारण करीब एक महीने से बंद नजफगढ़ खैरा मोड सड़क पर एक बार फिर आवाजाही शुरू कर दी गई है.बता दें कि 13 अगस्त को मेट्रो के काम के कारण सड़क धंस गई थी जिसके कारण आसपास के दुकानों और मकानों को भी नुकसान हुआ था. जिसके कारण सड़क पर आवाजाही बंद कर दी गई थी. जिसके बाद आज सड़क के एक साइड को खोल दिया गया है.
नजफगढ़ विकास मंच के सदस्य श्री कृष्ण ने बताया कि 22 जुलाई मेट्रो के काम के चलते पहला हादसा हुआ था जिसके कारण एक साइड का रोड बंद कर दिया गया था और 13 अगस्त को दूसरा हादसा हुआ जिसके कारण दोनों तरफ से रोड बिल्कुल बंद कर दिया गया था. लेकिन अब आवाजाही शुरू होने से करीब 20 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करने वालों को आसानी होगी.