नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. ट्रैफिक लोगों को लेन ड्राइविंग के लिए जागरूक कर रही है ताकि बढ़ते हुए ट्रैफिक पर लगाम लगाया जा सके.
लेन को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि जब ड्राइविंग लाइसेंस बनता है तो यातायात के नियम भी सिखाए जाते हैं. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनते समय होने वाले टेस्ट में यातायात के नियमों को लेकर सवाल भी किए जाते हैं, तब ड्राइविंग लाइसेंस बनता है, लेकिन लोग गाड़ी चलाने समय इन नियमों का सही से पालन नहीं करते हैं. इसलिए यह मुहिम चलाई गई है, जिसमें बताया जा रहा है कि कौन सा वाहन किस लेने में चलना है. जिससे लोगों को असुविधा ना हो और घंटो लगने वाला जाम न लगे.
ट्रैफिक पर काफी हद तक कंट्रोल
आनंद विहार पर रोजाना पिछले कई दिनों से रोड सेफ्टी को लेकर जनता को अवेयर किया जा रहा है. यहां पर पहले बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता था और प्रदूषण की समस्या भी बहुत होती थी. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद यहां ट्रैफिक कम होता दिख रहा है.