नई दिल्लीः एम्स के गेट नंबर दो के सामने रिंग रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. बेकाबू कार ने गलत दिशा से आ रही ऑटो को टक्कर मार दी. इसके बाद उसने यूलू साइकिल को भी टक्कर मार दी. फिर कार बिजली के पोल से टकरा गई. अंडरपास की दीवार से टकरा कर कार रूक गई. इस सड़क हादसे में आटो चालक, यूलू साइकिल और कार में सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में कार में सवार चार युवक घायल हो गए. सभी को एम्स में भर्ती कराया गया है. इनमें से कार चला रहे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक कार सवार युवक के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया. uncontrollable car collision near AIIMS
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कोटला मुबारकपुर के वजीरनगर गांव और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के खिजराबाद के पांच युवक संदीप, विनीत, हर्ष, संदीप यादव और तौहिद आई-20 कार से पराठे खाने सफदरजंग अस्पताल की तरफ जा रहे थे. कार को संदीप चला रहा था. रात को साढ़े तीन बजे जब ये एम्स के गेट नंबर-दो के सामने रिंग रोड पर पहुंचे तो आगे से गलत दिशा से एक ऑटो आ रहा था. रफ्तार ज्यादा होने की वजह से संदीप कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और ऑटो को टक्कर मार दी. इसके बाद कार ने यूलू साइकिल चला रहे लाल बहादुर को टक्कर मारी. साइकिल को टक्कर मारने के बाद कार ने बिजली के पोल को टक्कर मारी. पोल टूटकर करीब 20 फुट दूर जाकर गिरा. इसके बाद कार अंडरपास की गेट वाली साइड में दीवार से जबरदस्त तरीके से टकरा कर रूक गई.
ये भी पढ़ेंः पेड़ से टकराई कार, चार दोस्तों की मौके पर ही मौत
इस हादसे में आटो चालक, साइकिल चालक नेपाली व्यक्ति लाल बहादुर और कार में आगे बैठे विनीत की मौत हो गई. अस्पताल में भर्ती कार चला रहे संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है. रविवार शाम तक ऑटो चालक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने विनीत के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया. हादसे में ऑटो और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.