नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कथित रूप से बीड़ी देने से मना करने के बाद एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके के बड़ौला गांव का है. हत्या का आराेपी और मारा गया दिलीप कई सालों से बड़ौदा गांव में एक साथ रह रहे थे.
आराेप के अनुसार, पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने दिलीप से बीड़ी मांगी. दिलीप ने बीड़ी देने से इंकार कर दिया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. आरोपी का साथ देने के लिए उसके परिवार के कुछ और लोग भी आ गए और दिलीप की पिटाई शुरू कर दी. दिलीप के सिर पर कई बार हमला किया गया, जिससे दिलीप लहूलुहान सड़क पर गिर पड़ा.
ये खबर भी पढ़ेंः अलग-अलग आपराधिक मामले में पुलिस कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में नाबालिग
ये खबर भी पढ़ेंः चोर उचक्कों की अब खैर नहीं, दिल्ली पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
आनन-फानन में दिलीप के जानकार उसे नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने दिलीप को (Doctors declared brought dead) मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले की जानकारी महिंद्रा पार्क थाना पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर ही एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को धर दबोचा.