नई दिल्ली: मुंडका थाना इलाके से तीन दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है. चोर दुकानों से नगद और हजारों रुपये का सामान लेकर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद से दुकानदारों ने इलाके में पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.
डीसीपी डॉ. अ. कोन के अनुसार तीनों दुकानों में चोरी की वारदात को 5 चोरों ने अंजाम दिया है. चोर कार में सवार होकर आए थे. उन्होंने जिन दुकानों को अपना निशाना बनाया, उसमें बुध बाजार स्थित मेडिकल स्टोर और डिपार्टमेंटल स्टोर के साथ रानीखेड़ा रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट की दुकान शामिल हैं. चोरों ने इन दुकानों का शटर तोड़कर देर रात वारदात को अंजाम दिया है.
घटना के बाद से दुकानदारों में मचा हड़कंप
इन वारदातों का खुलासा तब हुआ जब सुबह दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे और उन्होंने अपनी दुकानों के शटर टूटे हुए पाए. इसके बाद से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि एक साथ तीन दुकानों में चोरी हो जाना कोई आम बात नहीं है.
CCTV फुटेज की मदद से तलाश में जुटी पुलिस
दुकानदारों और स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस मुंडका गांव में गश्त कम लगाती है. इसलिए चोरों ने एक साथ तीन-तीन दुकानों पर अपना हाथ साफ कर दिया और किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है.