नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनावों के नतीजों में जहां आप को अप्रत्याशित जीत मिली है वहीं कांग्रेस का भी खाता इस बार खुल गया है. चुनाव नतीजे आने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें : उपचुनाव में हार पर बोले आदेश गुप्ता- निराश न हों कार्यकर्ता, 2022 की करें तैयारी
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जीते हुए प्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे. उपचुनाव में दिल्ली भाजपा अपनी हार के कारणों की समीक्षा करेगी और अगले साल आने वाले 2022 के निगम के चुनावों में पूरी मजबूती के साथ संगठन को उतारेगी.
आगे उन्होंने कहा कि शालीमार बाग भाजपा की परंपरागत सीट रही है ऐसे में उस सीट पर हमारी हार चिंता का विषय है. उपचुनाव में हार को लेकर दिल्ली भाजपा मंथन करेगी और जल्द की आगे की रणनीति तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें : MCD उपचुनाव: बंपर जीत पर बोले गोपाल राय- लोगों ने BJP के खिलाफ दिया जनादेश
गौरतलब है कि निगम की 5 सीटों पर उपचुनावों के नतीजों में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल होने वाले निगम चुनावों में भाजपा कितनी ताकत के साथ उभरती है.