नई दिल्ली: 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस कई तरह के अभियान चला रही है, जिसमें किराएदारों की जांच के लिए भी कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में उनके दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाती है. इसी क्रम में शिव विहार इलाके में कैंप लगाया गया.
किराएदारों का वेरिफिकेशन बेहद जरूरी
पुलिस द्वारा यह सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि जब भी कोई मकान मालिक नए किराएदार को रखता है तो उसके दस्तावेजों की जांच पुलिस स्टेशन में अवश्य करवाई जानी चाहिए, जिससे उस व्यक्ति का पुराना रिकॉर्ड और बैकग्राउंड पता लग सके.
कई बार अवैध गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं किराएदार
कई बार ऐसे किराएदार भी पकड़े गए हैं जो बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किराए के मकान में रहते हुए गांजा तस्करी, शराब तस्करी और ड्रग्स तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल थे और 15 अगस्त के वक्त इस तरह का कोई असामाजिक तत्व पुलिस से छिपा ना रह सके. इसलिए यह वेरिफिकेशन कैंप लगाए जा रहे हैं.