नई दिल्लीः दिल्ली से लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. तेजस एक्सप्रेस आठ मार्च से तीन मई तक सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी. कोरोना के कारण भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने तेजस एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में चार दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया था. अब नई दिल्ली–लखनऊ तेजस एक्सप्रेस आठ मार्च से तीन मई तक अतिरिक्त फेरे लगायेगी. उसके बाद से यह अपने निर्धारित दिनों यानी कि सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार काे ही चलेगी.
तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलती है. पहले इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन होता था. वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद हो गया था. इसके बाद नवंबर में शुरू होने के बाद तेजस एक्सप्रेस को दीपावली के समय यात्री नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः NDLS पुनर्विकास में 2980 पेड़ों में से 921 को हटाने की मिली मंजूरी
फरवरी 2021 में तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में छह की जगह चार दिन के लिए शुरू किया गया. पिछले साल नवंबर और दिसंबर के समय तेजस एक्सप्रेस के फेरे को बढ़ाकर चार की जगह सप्ताह में छह दिन कर दिया गया था. देश भर में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण दिसंबर से जनवरी के बीच एक माह के लिए फेरों को घटाकर सप्ताह में चार दिन किया गया था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप