ETV Bharat / city

नारी निकेतन में वृद्ध महिला की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस - Noida News Updates

सेक्टर-34 स्थित राजकीय महिला शरणालय और बालिका गृह (नारी निकेतन) में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. निकेतन के कर्मचारियों की तरफ से उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घषित कर दिया.

नारी निकेतन नोएडा
नारी निकेतन नोएडा
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-34 स्थित राजकीय महिला शरणालय और बालिका गृह (नारी निकेतन) में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. निकेतन के कर्मचारियों की तरफ से उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घषित कर दिया. पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


नोएडा के सेक्टर-34 स्थित राजकीय महिला शरणालय और बालिका गृह में मानसिक रूप से अस्वस्थ और बुजुर्ग महिलाएं रहती हैं. मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं के लिए यहां अलग से स्पेशल होम बना हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से इसकी देखरेख की जाती है. नारी निकेतन में वर्ष 2018 में बरेली से मानसिक रोग से पीड़ित महिला 54 वर्षीय निर्मला को लाया गया था. महिला की तबियत रात को खाना खाते समय अचानक खराब हो गई. उन्हें नारी निकेतन की कार्यकर्ता दीपिका ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होगी.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: नारी निकेतन में 15 दिन में चार महिलाओं की मौत, जांच के आदेश

साल 2021 दिसंबर और जनवरी में 15 दिनों के भीतर नारी निकेतन में चार महिलाओं की मौत हुई थी. उस समय नारी निकेतन के प्रबंधन पर सवाल उठा था. उस दौरान 20 दिसंबर को 45 वर्षीया सुनीता, 23 दिसंबर को 55 वर्षीया अराधना, 30 दिसंबर को 25 वर्षीया प्रियंका और 3 जनवरी को 30 वर्षीया रूबी की मौत हुई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी गठित की थी. जांच में पता चला था कि देखरेख के अभाव में महिलाएं बीमार हुई थीं, जिसके बाद उनकी मौत हुई थी.

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-34 स्थित राजकीय महिला शरणालय और बालिका गृह (नारी निकेतन) में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. निकेतन के कर्मचारियों की तरफ से उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घषित कर दिया. पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


नोएडा के सेक्टर-34 स्थित राजकीय महिला शरणालय और बालिका गृह में मानसिक रूप से अस्वस्थ और बुजुर्ग महिलाएं रहती हैं. मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं के लिए यहां अलग से स्पेशल होम बना हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से इसकी देखरेख की जाती है. नारी निकेतन में वर्ष 2018 में बरेली से मानसिक रोग से पीड़ित महिला 54 वर्षीय निर्मला को लाया गया था. महिला की तबियत रात को खाना खाते समय अचानक खराब हो गई. उन्हें नारी निकेतन की कार्यकर्ता दीपिका ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट होगी.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: नारी निकेतन में 15 दिन में चार महिलाओं की मौत, जांच के आदेश

साल 2021 दिसंबर और जनवरी में 15 दिनों के भीतर नारी निकेतन में चार महिलाओं की मौत हुई थी. उस समय नारी निकेतन के प्रबंधन पर सवाल उठा था. उस दौरान 20 दिसंबर को 45 वर्षीया सुनीता, 23 दिसंबर को 55 वर्षीया अराधना, 30 दिसंबर को 25 वर्षीया प्रियंका और 3 जनवरी को 30 वर्षीया रूबी की मौत हुई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी गठित की थी. जांच में पता चला था कि देखरेख के अभाव में महिलाएं बीमार हुई थीं, जिसके बाद उनकी मौत हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.