नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी में अब लगातार राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. पहले असदुद्दीन ओवैसी और आज गुरुवार काे कांग्रेस के 15 नेताओं की टीम उस जगह पर पहुंची जहां पर बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जिन लोगों का नुकसान हुआ उनसे मिलने के लिए कांग्रेसी नेता जहांगीरपुरी पहुंचे.
प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी और कई बड़े नेता साथ थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें उस परिवार से नहीं मिलने दिया जिन का नुकसान हुआ था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि यह सत्य की जीत है जिस तरीके से तानाशाह रवैया सरकारें अपना रही हैं वह बिल्कुल गलत है. इस तरीके की राजनीति पूरे समाज का नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि कांग्रेस उन लोगों के साथ हैं जिनका इस तानाशाही कार्रवाई में नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी हिंसा : लोग बोले, बदले की भावना से चला बुलडोजर
चौधरी ने सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह उन सरकारों के मुंह पर तमाचा है जो तानाशाही रवैया से जहांगीरपुरी में लोगों का नुकसान कर रहे थे.