नई दिल्ली: मादीपुर से BJP पार्षद और खुद को वाल्मीकि समाज से संबंधित लोगों का हितैषी बताने वाली सुनीता कांगड़ा को साउथ एमसीडी में मेयर चुना गया है. उनके खिलाफ किसी भी विपक्षी दल ने नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया था.
कांगड़ा ने स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र को अपनी प्राथमिकता बताते हुए इन पर विशेष ध्यान देने की बात कही है.
स्थाई समिति के 3 सदस्यों का भी हुआ चुनाव
शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के निगम सदन की पहली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर समेत स्थाई समिति की तीन सदस्यों का भी चुनाव हुए. यहां कांगड़ा को मेयर पद के साथ-साथ राज दत्त गहलोत को डिप्टी मेयर पद के लिए चुना गया. इससे अलग, स्थाई समिति के तीन सदस्यों के लिए यहां बीजेपी के नरेंद्र चावला, भूपेंद्र गुप्ता और कांग्रेस के वेदपाल को निर्विरोध चुना गया.
'दिल्ली की बेहतरी के लिए करेंगे काम'
मेयर बनने के बाद कांगड़ा ने पत्रकारों को बताया कि वो एक ऐसी जगह से पार्षद हैं जहां आज तक बीजेपी का कोई पार्षद नहीं बना था. पार्टी ने उन्हें मौका तो दिया ही साथ उनके पार्षद बनने से लेकर मेयर तक के सफर में इलाके के लोगों का बहुत योगदान है. कांगड़ा ने कहा कि पद मिलने पर अब उनकी पहली प्राथमिकता स्वच्छता है.
पूर्व महापौर नरेंद्र चावला और कमलजीत सहरावत के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि काम काफी बेहतर हुआ है और आने वाले दिनों में इसे और बेहतर किया जाएगा. निगम में फण्ड की कमी है लेकिन इसके बावजूद वो कोशिश करेंगी कि दिल्ली को बेहतर बनाया जा सके.