नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शारजील इमाम को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत की गई है.
बता दें कि शारजील इमाम पर आरोप है कि उसने एक विशेष समुदाय के लोगों के प्रमुख शहरों के लिए जाने वाले हाईवे को लेकर चक्का जाम करने का आह्वान किया था. जिससे सामान्य जीवन बाधित हो गया था. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल छानबीन कर रही है. कोर्ट द्वारा स्पेशल सेल को शारजील इमाम का रिमांड भी मिल गया था और स्पेशल सेल की टीम उसे रिमांड में लेने के लिए असम भी पहुंची थी. लेकिन उसके कोरोना संक्रमित होने के कारण उसका रिमांड नहीं मिल सका. अब उसके ठीक हो जाने के बाद असम पुलिस की एक टीम रविवार को शारजील इमाम को लेकर दिल्ली पहुंची थी. जिसके बाद आज स्पेशल सेल ने शारजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. शारजील इमाम ने नागरिकता कानून के विरोध में आयोजित रैली में विवादित बयान दिया था.