नई दिल्ली: बिंदापुर पुलिस (Bindapur Police) ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर कई स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके पास से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी समेत सात मोबाइल बरामद (mobile recovered) किए गए हैं.
एडिशनल डीसीपी द्वारका, विक्रम सिंह के अनुसार, इसकी पहचान अंश के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 10 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार बिंदापुर पुलिस (Bindapur Police) के कॉन्स्टेबल महेश कुमार इलाके में पट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान मछली बाज़ार के पास स्कूटी सवार (scooty rider) अपने साथी के साथ एक राहगीर का मोबाइल छीन कर भाग रहा था. पुलिस ने इनका पीछा कर इन्हें दबोच लिया. इसका साथी बच निकलने में कामयाब रहा.
पढ़ें- युवक के सुसाइड मामले में ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज
इसके पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और राहगीर से स्नैच किया गया मोबाइल के अलावा छह और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इसके साथी की तलाश में भी पुलिस कर रही है.