नई दिल्ली: आगामी दिनों में चुनाव और उससे पहले आचार संहिता लगने के मद्देनजर साउथ एमसीडी का बजट इस बार तय वक्त से पहले आ जाएगा. 15 नवंबर को कमिश्नर ज्ञानेश भारती यहां बीते साल का लेखा-जोखा सदन में रखने के साथ ही आगामी साल का बजट पेश करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि लंबित योजनाओं के अलावा बजट में कुछ प्रभावी योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है.
क्या हो सकता है इस बार के बजट में खास
जानकारी के मुताबिक निगम के बजट में डिजिटल सेवाओं के अलावा स्वच्छ भारत, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और सौंदर्यीकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हो सकती हैं. चूंकि इसके तुरंत बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, सत्ताधारी भाजपा इसे निगम के बजट के सहारे भी मैदान में ताल ठोकेगी.
बता दें कि साउथ एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने 2 महीने पहले ही कार्यभार संभाला है. ऐसे में बजट को लेकर उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि निगम के अधीन आने वाले विभागों में बजट को लेकर बीते कई हफ्तों से उठापटक चल रही है. चूंकि निगम के पास पैसे की भी कमी है, ऐसे में भारती के पास क्या खास है ये देखने वाली बात होगी.