नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार को गौतम नगर में जाकर लोगों को फ्री मास्क बांटे. उन्होंने लोगों को मास्क लगाने के लिए कहते हुए कहा है कि अगर मास्क ऑन रहेगा तो कोरोना गॉन रहेगा. इसलिए आज हम मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों को फ्री में मास्क दे रहे हैं.
'कोरोना भगाने के लिए मास्क पहनना जरूरी'
दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं, काउंसलर्स और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को नि:शुल्क मास्क बांटने का आदेश दिया है. उन्होनें कहा है कि लोगों के पास मास्क नहीं है तो उनको घर-घर जाकर हर व्यक्ति को मास्क दें. वहीं इसको लेकर विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि आज हम अपने विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर में ब्रिजिंग द गैप फाउंडेशन के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क मास्क का वितरण कर रहे हैं.
साथ ही लोगों को हम संदेश दे रहे है कि लोग अपने घर से न निकलें. लोग अपने घर से तभी निकलें जब उन्हें कोई जरुरी काम हो. क्योंकि अभी कोरोना गया नहीं है. हमें कोरोना को मिलकर भगाना है. इसके लिए हमें मास्क पहनकर रहना है और समय-समय पर हाथों को धोना है.
सोमनाथ भारती ने कहा है कि पहले हम लोग स्लम एरिया में मास्क बांट रहे हैं क्योंकि वहां पर जो लोग मास्क खरीदने में समर्थ नहीं हैं. हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर उन्हें फ्री मास्क देंगे. फिर उसके बाद सभी लोगों को मास्क दिया जाएगा. हमारी टीम अपने विधानसभा क्षेत्र में हर घर, हर गली-मोहल्लें में जाकर मास्क का वितरण करेंगे. अगर कोरोना को भगाना है तो मास्क को पहनना जरुरी है.