नई दिल्ली: निजामुद्दीन में आयोजित हुई तबलीगी जमात के जरिए देशभर में कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. जहां देशभर से इस जमात पर बैन लगाने की मांग उठ रही है. वहीं सरकार भी इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मुस्लिम स्टूडेंट ऑफ जेएनयू और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया जमात के समर्थन में उतर आई है और पोस्टर लगाकर कह रही है कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार जमात को बलि का बकरा बना रही है .
सोशल मीडिया पोस्टर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर के अनुसार जेएनयू के कई मुस्लिम छात्र जमात के समर्थन में उतर आए हैं. मुस्लिम स्टूडेंट ऑफ जेएनयू और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया पोस्टर्स के जरिए सरकार की निंदा कर रही है. इस पोस्टर में कहा गया है कि सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रणनीतियां तैयार करें ना कि धर्म के नाम पर फूट डालने की कोशिश करें.
साथ ही लिखा है कि जमात तो केवल बलि का बकरा है असल में सरकार जमात की ओर सबका ध्यान खींच कर अपनी नाकामी को छुपाने की कोशिश कर रही है. वहीं इस पोस्टर में यह भी लिखा है कि इस समय जरूरी है कि सरकार बचाव कार्य में जुटे डॉक्टर्स को बेहतर तकनीकी उपकरण मुहैया कराए जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम कसी जा रहे जा सके ना कि इस तरह किसी धर्म के प्रति लोगों के मन में घृणा पैदा करें.