नई दिल्ली: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में तीन महिला हवाई यात्रियों को पकड़ा है, जिनके पास से पेस्ट के रूप में 3283 ग्राम सोना बरामद किया गया है. जिसे महिला हवाई यात्रियों द्वारा तस्करी कर दुबई से हैदराबाद तक लाया गया था.
ये भी पढ़ें: फर्जी पासपोर्ट वीजा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 26 देशों के वीजा बरामद
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम के प्रवक्ता के अनुसार, हैदराबाद कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट(air intelligence unit) की टीम ने सूत्रों से सोने की तस्करी की सूचना के आधार पर, फ्लाइट नम्बर EK-526 से दुबई से हैदराबाद पहुंची तीन संदिग्ध महिला हवाई यात्रियों को विस्तृत जांच के लिए रोका. महिला हवाई यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के पेस्ट से भरा पैकेट बरामद किया गया, जिसे महिला यात्रियों ने अपने अंडरगारमेंट और पैंट में छिपाकर रखा था. बरामद सोने के का कुल वजन 3283 ग्राम है, जिसकी कीमत एक करोड़ 72 लाख रुपये बताई जा रही है.
कस्टम की टीम ने बरामद गोल्ड को कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, जबकि महिला हवाई यात्रियों को तस्करी के आरोप हिरासत में ले कर कस्टम की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप