ETV Bharat / city

गंगाराम अस्पताल को मिला 6 टन ऑक्सीजन, Irene अस्पताल में बनी हुई किल्लत - गंगाराम अस्पताल ऑक्सीजन सप्लाई

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में रविवार दो बार शाम 5:40 पर और रात 8:30 पर ऑक्सीजन की सप्लाई हुई. यह ऑक्सीजन की सप्लाई आईनॉक्स की ओर से सर गंगा राम अस्पताल में की गई.

sir gangaram hospital gets 6 tons of oxygen from inox
आवश्यकतानुसार भी नहीं सप्लाई हो रहे सिलेंडर
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: सर गंगा राम अस्पताल में रविवार दो बार ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शाम 5:40 पर आधा टन और रात 8:30 बजे 5.5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई. यह ऑक्सीजन की सप्लाई आईनॉक्स की ओर से की गई. इसके बाद कुल 6 टन ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पताल में हुई है. वहीं, इससे पहले देर रात 3:00 बजे 6.5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई थी.

irene अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से मरीज़ो को किया डिस्चार्ज


बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है. अस्पताल के डॉक्टर और अधिकारी सरकार समेत अलग-अलग लोगों से ऑक्सीजन सप्लाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी थाने के पास स्थित Irene अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत के चलते मरीजों को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं, कई मरीजों को अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया.

ये भी पढ़ें: जाफरपुर कलां पुलिस ने बुजुर्गों को वितरित किया कोरोना किट, जागरूक रहने की दी सलाह


केवल 15 सिलेंडरों की हुई सप्लाई

irene अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अभिषेक ने बताया कि हर घंटे अस्पताल में 6 से 7 सिलेंडर इस्तेमाल हो रहे हैं. जबकि, रविवार को सुबह से लेकर केवल 15 सिलेंडरों की सप्लाई अस्पताल में हुई है. अस्पताल के कर्मचारी सप्लायर के लिये कल से इंतजार कर रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए गाड़ियां खड़ी हुई हैं, लेकिन सप्लाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 35 मरीज भर्ती थे. इनमें से कई मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया और कई मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.


आवश्यकतानुसार भी नहीं सप्लाई हो रहे सिलेंडर

डॉ. अभिषेक ने बताया कि हालात यह है कि अस्पताल में भर्ती, जो मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन पर हैं. उनके परिजनों को खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के लिए कह दिया है. इसके बाद किसी तरीके से परिजन ही अपने मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर रहे हैं. इसके बाद उनके मरीज को ऑक्सीजन दिया जा रहा है. वहीं, जिस सप्लायर द्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती थी, जिसे आज 66 सिलेंडर देने हैं, लेकिन उसने केवल 5 सिलेंडरों की सप्लाई की है. जबकि, सरकार के आदेश के अनुसार रोजाना 66 सिलेंडर दिए जाने हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से अब तक केवल 25 सिलेंडर ही सप्लायर की ओर से दिए गए हैं.

हर 1 घंटे में मरीज को लग रहा एक सिलेंडर

डॉ. अभिषेक ने बताया कि सुबह से अभी तक केवल 15 सिलेंडरों की सप्लाई हुई है. जबकि, इस वक्त करीब 10 मरीजों को हर 1 घंटे में एक ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ रही है. यह मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि आज मरीजों को डिस्चार्ज और अन्य अस्पतालों में रेफर किए जाने के बाद कुल मिलाकर अभी अस्पताल में इस वक्त 25 से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है.

नई दिल्ली: सर गंगा राम अस्पताल में रविवार दो बार ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, शाम 5:40 पर आधा टन और रात 8:30 बजे 5.5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई. यह ऑक्सीजन की सप्लाई आईनॉक्स की ओर से की गई. इसके बाद कुल 6 टन ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पताल में हुई है. वहीं, इससे पहले देर रात 3:00 बजे 6.5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई थी.

irene अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से मरीज़ो को किया डिस्चार्ज


बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है. अस्पताल के डॉक्टर और अधिकारी सरकार समेत अलग-अलग लोगों से ऑक्सीजन सप्लाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी थाने के पास स्थित Irene अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत के चलते मरीजों को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं, कई मरीजों को अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया.

ये भी पढ़ें: जाफरपुर कलां पुलिस ने बुजुर्गों को वितरित किया कोरोना किट, जागरूक रहने की दी सलाह


केवल 15 सिलेंडरों की हुई सप्लाई

irene अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अभिषेक ने बताया कि हर घंटे अस्पताल में 6 से 7 सिलेंडर इस्तेमाल हो रहे हैं. जबकि, रविवार को सुबह से लेकर केवल 15 सिलेंडरों की सप्लाई अस्पताल में हुई है. अस्पताल के कर्मचारी सप्लायर के लिये कल से इंतजार कर रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए गाड़ियां खड़ी हुई हैं, लेकिन सप्लाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 35 मरीज भर्ती थे. इनमें से कई मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया और कई मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.


आवश्यकतानुसार भी नहीं सप्लाई हो रहे सिलेंडर

डॉ. अभिषेक ने बताया कि हालात यह है कि अस्पताल में भर्ती, जो मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन पर हैं. उनके परिजनों को खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के लिए कह दिया है. इसके बाद किसी तरीके से परिजन ही अपने मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर रहे हैं. इसके बाद उनके मरीज को ऑक्सीजन दिया जा रहा है. वहीं, जिस सप्लायर द्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती थी, जिसे आज 66 सिलेंडर देने हैं, लेकिन उसने केवल 5 सिलेंडरों की सप्लाई की है. जबकि, सरकार के आदेश के अनुसार रोजाना 66 सिलेंडर दिए जाने हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से अब तक केवल 25 सिलेंडर ही सप्लायर की ओर से दिए गए हैं.

हर 1 घंटे में मरीज को लग रहा एक सिलेंडर

डॉ. अभिषेक ने बताया कि सुबह से अभी तक केवल 15 सिलेंडरों की सप्लाई हुई है. जबकि, इस वक्त करीब 10 मरीजों को हर 1 घंटे में एक ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ रही है. यह मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि आज मरीजों को डिस्चार्ज और अन्य अस्पतालों में रेफर किए जाने के बाद कुल मिलाकर अभी अस्पताल में इस वक्त 25 से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.