ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस के SI ने SHO पर लगाये पैसे मांगने के आराेप, नहीं देने पर 13 घंटे की ड्यूटी - दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना

दिल्ली पुलिस (Delhi police) के एक एसएचओ ने एसआई से पैसे की मांग की. एसआई ने पैसे देने में असमर्थता जताई, ताे थाने में तैनात चिट्ठा मुंशी के जरिए एसआई पर पैसे देने का दबाव बनाया. एसआई ने चिट्ठा मुंशी को भी पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का दाैर...

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात एक एसआई ने अपने ही थाने के एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसआई ने एसीपी डिफेंस कॉलोनी और जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है. एसआई ने शिकायत में कहा है कि एसएचओ लगातार उससे पैसे की मांग कर (Delhi Police SHO demands money from SI) रहा है. इतना ही नहीं पिकेट पर लगातार 13 घंटे से ज्यादा ड्यूटी लगाने (more than 13 hours of continuous duty) के बाद जब एसआई ने रेस्ट की मांग की तो एसएचओ ने उसे अपशब्द कहें.


दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त बैनिता मेरी जैकर (Southern District Police Deputy Commissioner Banita Mary Jacker) ने पूरे मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एसआई ने शिकायत में लिखा है कि उसका ट्रांसफर गत दिनों पुलिस लाइन से कोटला थाने में किया गया था, जिसके बाद वह थाने में पहुंचा और एसएचओ से ड्यूटी के संबंध में जाकर मिला. उसकी ड्यूटी इलाके में लगा दी गई. इसके बाद एसएचओ ने उससे बुलाकर पैसे की मांग करनी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर दिल्ली पुलिस ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

लगातार पैसों की मांग को देखकर एसआई ने एसएचओ से मिलकर पैसे देने से असमर्थता जताई, जिसके बाद थाने में तैनात चिट्ठा मुंशी के जरिए एसआई पर पैसे देने का दवाब बनाया गया. एसआई ने चिट्ठा मुंशी को भी पैसे देने से मना कर दिया. ऐसे में पीड़ित एसआई की लगातार ड्यूटी लगा दी गई. लगातार 13-13 घंटे ड्यूटी करने के बाद जब एसआई ने चिठ्ठा मुंशी से रेस्ट की मांग की तो कई दिन बात टालने के बाद एसएचओ से बात करने के लिए कहा. एसआई ने एसएचओ को फोन कर रेस्ट की मांग तो एसएचओ ने उसे अपशब्द कहें.

इसे भी पढ़ेंः दक्षिण पूर्वी जिले में खुला साइबर थाना, DCP ने किया उद्घाट

एसीपी ने कार्रवाई नहीं की एसएचओ से परेशान होकर पीड़ित ने एसीपी को मामले की शिकायत की। लेकिन शिकायत करने के कई दिन बीत जाने के बाद भी एसीपी ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद एसआई ने मामले में शिकायत की और थाने में उसकी डीडी एंट्री की गई. वरिष्ठ अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में दखल दिया और जांच शुरू की गई. पीड़ित एसआई ने अपनी शिकायत में लिखा है कि एसएचओ और मुंशी के व्यवहार के चलते वह डिप्रेशन में चला गया है. पीड़ित ने लिखा है कि उसकी परेशानी इतनी बढ़ गई है कि वह अब कुछ भी कर सकता है. उसने अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का हल निकालने की गुहार लगाई है.

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात एक एसआई ने अपने ही थाने के एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसआई ने एसीपी डिफेंस कॉलोनी और जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है. एसआई ने शिकायत में कहा है कि एसएचओ लगातार उससे पैसे की मांग कर (Delhi Police SHO demands money from SI) रहा है. इतना ही नहीं पिकेट पर लगातार 13 घंटे से ज्यादा ड्यूटी लगाने (more than 13 hours of continuous duty) के बाद जब एसआई ने रेस्ट की मांग की तो एसएचओ ने उसे अपशब्द कहें.


दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त बैनिता मेरी जैकर (Southern District Police Deputy Commissioner Banita Mary Jacker) ने पूरे मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एसआई ने शिकायत में लिखा है कि उसका ट्रांसफर गत दिनों पुलिस लाइन से कोटला थाने में किया गया था, जिसके बाद वह थाने में पहुंचा और एसएचओ से ड्यूटी के संबंध में जाकर मिला. उसकी ड्यूटी इलाके में लगा दी गई. इसके बाद एसएचओ ने उससे बुलाकर पैसे की मांग करनी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर दिल्ली पुलिस ने समाजसेवियों को किया सम्मानित

लगातार पैसों की मांग को देखकर एसआई ने एसएचओ से मिलकर पैसे देने से असमर्थता जताई, जिसके बाद थाने में तैनात चिट्ठा मुंशी के जरिए एसआई पर पैसे देने का दवाब बनाया गया. एसआई ने चिट्ठा मुंशी को भी पैसे देने से मना कर दिया. ऐसे में पीड़ित एसआई की लगातार ड्यूटी लगा दी गई. लगातार 13-13 घंटे ड्यूटी करने के बाद जब एसआई ने चिठ्ठा मुंशी से रेस्ट की मांग की तो कई दिन बात टालने के बाद एसएचओ से बात करने के लिए कहा. एसआई ने एसएचओ को फोन कर रेस्ट की मांग तो एसएचओ ने उसे अपशब्द कहें.

इसे भी पढ़ेंः दक्षिण पूर्वी जिले में खुला साइबर थाना, DCP ने किया उद्घाट

एसीपी ने कार्रवाई नहीं की एसएचओ से परेशान होकर पीड़ित ने एसीपी को मामले की शिकायत की। लेकिन शिकायत करने के कई दिन बीत जाने के बाद भी एसीपी ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद एसआई ने मामले में शिकायत की और थाने में उसकी डीडी एंट्री की गई. वरिष्ठ अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में दखल दिया और जांच शुरू की गई. पीड़ित एसआई ने अपनी शिकायत में लिखा है कि एसएचओ और मुंशी के व्यवहार के चलते वह डिप्रेशन में चला गया है. पीड़ित ने लिखा है कि उसकी परेशानी इतनी बढ़ गई है कि वह अब कुछ भी कर सकता है. उसने अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का हल निकालने की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.