नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर को 12 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हालिस की है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी घोषित अपराधी था और वो पिछले 8 सालों से गाजियाबाद यूपी से गैरहाजिर चल रहा था.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी समीर उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है. यह 2008 से गैरहाजिर बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी एएसआई राकेश कॉन्स्टेबल रोशन ने की है.