नई दिल्ली: भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कोरोना काल का यह गणतंत्र दिवस समारोह यूं तो पहले जैसा नहीं है. लेकिन फिर भी राजपथ से भारत का दमखम दिखाने की तैयारी है. लेकिन इस बार का गणतंत्र दिवस इस मायने में भी अलग है, क्योंकि इस बार देश के किसान भी सरकार के सामने अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में जुटे हैं.
'अहले सुबह से तैयारी शुरू'
सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉडर, टिकरी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से किसान आज ट्रैक्टर परेड निकालने वाले हैं. यूं तो पुलिस की तरफ से किसानों को ट्रैक्टर मार्च करने के लिए 12 बजे का समय दिया गया है, लेकिन उत्साह ऐसा है कि सुबह 6 बजे से ही गाजीपुर बार्डर पर किसान अपने ट्रैक्टरों को सजाने संवारने में जुट गए हैं. कई किसानों ने बताया कि पूरी रात सोए नहीं हैं.
'लहराए चौधरी चरण सिंह के पोस्टर'
गाजीपुर बॉर्डर से किसानों के कई जत्थे परेड के लिए तैयार हैं, जिनमें बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आए हैं. नजारा ऐसा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर सिर्फ ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिख रहे हैं और ट्रैक्टर पर दिख रहे हैं तिरंगे और किसानों के झंडे. यहां एक युवा के हाथों में हमें चौधरी चरण सिंह की तस्वीरों वाले पोस्टर दिखे. उसका कहना था कि चौधरी चरण सिंह ही हमारे नेता हैं.
'2 महीने से डटे हैं किसान'
यहां बड़ी संख्या में किसान बीते दो दिनों में ही पहुंचे हैं. ये सिर्फ ट्रैक्टर परेड में भाग लेने के लिए आए हैं. इन किसानों का कहना था कि हमारे और साथी तो बीते 2 महीने से यहां डटे हैं. लेकिन उनकी लड़ाई को आज सार्थक करने का दिन है.
ये भी पढे़ं:-रिपब्लिक डे 2021: रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग राष्ट्रपति भवन
इसलिए हम भी अपने घरों से चलकर यहां तक पहुंचे हैं. देखने वाली बात होगी कि इस परेड के जरिए किसान सरकार को अपनी मांगों के प्रति क्या कुछ सन्देश और संकेत दे पाते हैं.