नई दिल्ली: द्वारका जिला के उत्तम नगर, मोहन गार्डन और आसपास के इलाकों में अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियन मूल के नागरिकों के खिलाफ लगातार एक्शन किया जा रहा है. नाइजीरियन यहां अवैध रूप से रहकर अवैध धंदे में शामिल हो जाते हैं. इसी कार्रवाई में द्वारका ऑपरेशन सेल और उत्तम नगर की जॉइन टीम ने सात विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार अवैध रूप से रह रहे ये विदेशी नागरिक गलत धंधे में शामिल होकर लोगों के लिए और पुलिस के लिए सिर दर्द बन जाते हैं. इसलिए लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सुभाष चंद और एसएचओ रामकिशोर की टीम ने जिन 07 नाइजीरियन नागरिक को बिना वैलिड कागजात के पकड़ा गया है, ये सभी नाइजीरियन और केन्या मूल के रहने वाले हैं.
इन लोगों को एफआरआरओ ब्रांच के पास कार्रवाई के लिए भेजा गया है, जिससे कि इन्हें आगे डिपोर्ट किया जा सके. कार्रवाई के बाद इन सभी को लामपुर स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.
इसे भी पढे़ं:द्वारका में साै कराेड़ से ज्यादा की हेरोइन के साथ दाे नाइजीरियन गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप