नई दिल्ली : उत्तरी बाहरी जिले के भलस्वा डेरी थाना पुलिस ने दस लाख रुपए की लूट को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चार बदमाशों की पहचान वारदात के 24 घंटे के अंदर कर ली और उनमें से तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों की पहचान पवन, अमरदीप और शिवा के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की रकम में से करीब साढ़े पांच लाख रुपए भी बरामद किए हैं.
उत्तरी बाहरी जिले के भलस्वा डेरी थाने की पुलिस टीम ने मुकरबा चौक पर हुई दस लाख रुपए की सनसनीखेज लूट की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले लुटेरों के गैंग से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से लूट की रकम से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. 15 फरवरी को आउटर रिंग रोड पर मुकरबा चौक के पास सुरेंद्र कुमार दास नाम के एक ऑटो चालक से पिस्टल की नोक पर तीन बदमाशों ने 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ऑटो चालक सुरेंद्र दिल्ली के हर्ष विहार के भास्कर नाम के एक व्यापारी के लिए पैसे लेकर रोहिणी सेक्टर 15 से आ रहा था.
इस मामले में पुलिस ने टीम गठित करके इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. लोकल सोर्सेस को भी पुलिस ने एक्टिव कर दिया. व्यापारी भास्कर से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू की. आखिरकार पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूटी हुई रकम में से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद कर लिए.
इसे भी पढ़ें : गर्ल फ्रेंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद मॉल जाकर शॉपिंग की और मनाली जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अचानक अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के चौथे साथी की फिलहाल तलाश जारी है. आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप