नई दिल्ली: देश की सबसे आधुनिक व सेमी हाईस्पीड रेलगाड़ी ट्रेन 18 की दूसरी सर्विस नई दिल्ली से वैष्णो देवी तक होगी. उक्त रूट पर ट्रेन को चलाने की मंजूरी के साथ ही इसके ट्रायल के लिए आदेश दिए गए हैं. ये गाड़ी नई दिल्ली से वैष्णोदेवी तक का सफर 8 घंटे में पूरा करेगी.
ट्रायल शुरू करने के आदेश
जानकारी के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने ट्रेन 18 की दूसरी सर्विस के लिए मंजूरी दे दी है. इसके लिए बाकायदा एक शेड्यूल भी तैयार किया गया है. जिसमें नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक की पूरी टाइमिंग के हिसाब से ही ट्रायल शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. इसमें साफ किया गया है कि गाड़ी का ट्रायल 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से ही किया जाना है.
शेड्यूल के मुताबिक, ये गाड़ी नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलकर दोपहर 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं रास्ते में ये 8:10 पर अम्बाला, 9:22 लुधियाना, 12:40 पर जम्मू तवी पहुंचेगी. इन जगहों पर 2-2 मिनट के स्टॉप के साथ ये गाड़ी अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. वापसी में ये दोपहर 3 बजे कटरा से चलकर रात 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
लाखों लोगों को होगा फायदा
खास बात है कि अभी के समय में कोई भी गाड़ी इतने कम समय में दिल्ली से कटरा तक का सफर तय नहीं करती है. नई दिल्ली से चलने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस अभी सबसे कम 11 घंटे 40 मिनट में नई दिल्ली से कटरा तक का सफर तय करती है. वहीं उत्तर संपर्क क्रांति इसके लिए 11 घंटे 50 मिनट का वक्त लेती है. ट्रिनिटी चल जाने से इस रूट पर सफर करने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सहूलियत हो जाएगी.
बता दें कि इससे पहले रूट पर ट्रेन 18 को नई दिल्ली से जम्मूतवी तक चलाने की ही प्लानिंग थी. इससे अलग दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से हावड़ा तक भी सर्विसेज शुरू करने के चर्चा थी. हालांकि अभी के समय में नई दिल्ली से कटरा तक इस ट्रेन 18 चलाई जाने को प्राथमिकता दी जा रही है.