नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए जारी की गई दूसरी कट ऑफ में 0.25 फ़ीसदी से लेकर तीन फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी कट ऑफ में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स (BA Honors Economics) 99.75 फीसदी, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स (BA Honors Economics), बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस (BA Honors Political Science), बीए ऑनर्स साइकोलॉजी, बीकॉम ऑनर्स 99.5 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
ये खबर भी पढ़ेंः बेहतर भविष्य के लिए छात्राओं को घुमाया गया DM ऑफिस और आर्मी कैंटोनमेंट
हिंदू कॉलेज बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, किरोड़ीमल कॉलेज बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस और बीकॉम 99.25 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए प्रोग्राम पॉलिटिकल साइंस-साइकोलॉजी कॉन्बिनेशन और रामजस कॉलेज बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में 99.5 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.
ये खबर भी पढ़ेंः छात्र और शिक्षक मिलकर तय करेंगे डीयू के विकास की दिशा: DU के कुलपित प्रो. योगेश सिंह
दूसरी कट ऑफ के तहत दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी. छात्र 13 अक्टूबर तक एडमिशन (Admission) ले सकेंगे. वहीं दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.