नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी छात्रों के लिए स्कूल आगामी आदेश तक बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही कहा है कि अकादमी सत्र 2021-22 की पढ़ाई डिजिटल मोड से कराई जाएगी.
अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि एक अप्रैल से नए अकादमिक सत्र की शुरुआत हो गई है. वहीं, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. इस संबंध में सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि छात्रों की ऑनलाइन मोड से क्लास जारी रहेंगी, लेकिन उन्हें किसी भी स्थिति में स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर फूटा 'कोरोना बम', 8 दिसम्बर के बाद पहली बार आए 2790 नए केस
9वीं व 12वीं के छात्रों को बुलाया जा सकेगा स्कूल
बता दें आठवीं तक के छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए थोड़ी सहूलियत दी गई है. जारी दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि 9वीं-12वीं के छात्रों को किसी भी तरह की अकादमिक सहायता या मिड टर्म एग्जाम, प्री बोर्ड एग्जाम, एनुअल एग्जाम, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनल एसेसमेंट आदि की तैयारी के लिए अभिभावकों की सहमति से स्कूल में बुलाया जा सकता है.