नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने टोल टैक्स वसूली में निगमों पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आरोप है कि लॉकडाउन का बहाना बनाकर निजी कंपनियों को माफ़ी दी जा रही है. इस मामले पर पार्टी ने बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता से जवाब मांगा है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी को कवर करने वालों को पता होगा कि टोल से होने वाला रेवेन्यू एक बड़ी कमाई है. दिल्ली कई बड़े शहरों से घिरी हुई है. हजारों की संख्या में लोग दिल्ली में गुरुग्राम, नोएडा आदि से आते हैं जो टोल टैक्स देते हैं.
बता रहे हैं कि एमसीडी के दिवालिया होने के पीछे भाजपा की एक बड़ी साज़िश यह है कि टोल से जितना पैसा आना चाहिए उतना नहीं आ रहा है. भाजपा की निगामों में इस पैसे का बंदरबांट चल रहा है.
यह भी पढ़ें:-भाजपा पार्षद नहीं करने देते काम : विधायक सोमनाथ भारती
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता जानते हैं कि कहां और कितनी बेईमानी हो रही है. उनका कहना है कि दिल्ली के अंदर 19 अप्रैल से 7 जून तक लॉकडाउन था. इस दौरान सारे कॉमर्शियल व्हीकल चल रहे थे. कल 10 अप्रैल से 1 अगस्त तक दिल्ली नगर निगम माफी देने जा रहा है. अब निगम टोल कंपनियों को भी माफ करने जा रही है. यह माफी 92 करोड़ 91 लाख की है.
यह भी पढ़ें:-पूर्णिमा सेठी अस्पताल में डायलिसिस केंद्र की शुरुआत
उन्होंने कहा कि आप इसका पूरी तरीके से विरोध करेगी. ये ठेकेदारों को फायदा पहुंचाकर जेब में पैसा लगाने की स्कीम है. उन्होंने कहा कि आदेश गुप्ता जवाब दें कि एमसीडी को कितना टैक्स मिलना चाहिए और कितना मिल रहा है. अगर आदेश गुप्ता जवाब नहीं देते हैं, तो कागज और आंकड़े देंगे फिर देखिए कि कहां धोखाधड़ी हो रहा है.