नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की थी. वीकेंड कर्फ्यू समाप्त होने के बाद सोमवार को आई कोरोना हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े बीते दो दिनों की तुलना में कम थे. शनिवार और रविवार को क्रमशः 24 हजार और 25 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले थे. लेकिन सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 23 हजार पर आ गया.
'कर्फ्यू के बाद आई संक्रमण दर में कमी'
वीकेंड कर्फ्यू के बाद कोरोना संक्रमण दर में भी कमी दिखी. सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर रविवार के 29 फीसदी की तुलना में घटकर 23 फीसदी पर आ गई. इन आंकड़ों से कहीं न कहीं यह सवाल निकला कि क्या वीकेंड कर्फ्यू का सकारात्मक असर दिख रहा है. इसी बीच सोमवार को ही दिल्ली सरकार ने अगले 6 दिन के लॉक डाउन की घोषणा कर दी.
'देखना पड़ेगा एक हफ्ते का संक्रमण दर'
क्या वीकेंड कर्फ्यू का असर हुआ और लॉकडाउन का असर कितने दिनों में दिख सकता है, यह सवाल हमने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सामने रखा. सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना कम हो रहा है या नहीं, इसका अंदाजा एक दिन के संक्रमण दर से नहीं लगाया जा सकता है, इसके लिए पूरे एक हफ्ते का संक्रमण दर देखना पड़ता है. एक दिन इसके नीचे आने का कारण कुछ और भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल की केन्द्र से गुहार, ऑक्सीजन दे दो सरकार
'एक हफ्ते बाद दिखता है असर'
सत्येंद्र जैन ने कहा कि टेस्ट में कमी या किसी और कारण से भी किसी एक दिन संक्रमण दर में कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक लगातार एक हफ्ते संक्रमण दर में कमी नहीं आती है, तब तक यह नहीं मान सकते हैं कि कोरोना कम हो रहा है. आपको बता दें कि विशेषज्ञ भी यह मानते रहे हैं कि लॉक डाउन जैसे कदम का असर कम से कम एक हफ्ते बाद दिखता है, ऐसे में देखना होगा कि अभी जारी लॉकडाउन का कितना असर होता है.