नई दिल्ली : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती पर दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक के सरदार पटेल पार्क में फोटो पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि दी. इसके पश्चात सदस्यों ने देश की एकता के लिए सरदार द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए संयुक्त मोर्चा में एकता बनाए रखने की शपथ ली.
दो साल से हो रहा है आयोजन
बता दें कि दिलशाद गार्डन में पिछले साल से पटेल जयंती मानने की शुरुआत हुई थी. इस साल भी बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कार्यक्रम में कम ही लोगों को शामिल किया गया.