नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के आने के भारत में कदम रखने के बाद लोगों को इसकी चपेट में आने का डर सताने लगा है. इसी वजह से कोविड-19 के संक्रमण से खुद का बचाव करने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में अलग-अलग इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
कुछ ऐसा ही नजारा छावला वार्ड के गोयला डेयरी इलाके में देखने को मिला. जहां दिल्ली प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अधिकारी पूनम शर्मा ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जहां एक तरफ झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया, तो वहीं दूसरी ओर उनके बीच सैनिटाइजर और मास्क का भी वितरण किया.
"दो गज दूरी मास्क है जरूरी" के नियम का पालन जरूरी
इस बारे में जानकारी देते हुए पूनम शर्मा ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. इसलिए इसके प्रति लोगों की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में वह अपनी टीम के साथ अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रही है. ताकि लोग "दो गज दूरी और मास्क है जरूरी" के नियम का पालन करना ना भूलें.
पढ़े:दिल्ली यूनिवर्सिटी : कोरोना ने छीनी रौनक फिर भी सुर्खियों में रहा विश्वविद्यालय
लोगों का कोविड-19 के प्रति अधिक जागरूक होना जरूरी
ऐसे में लोग जितने अधिक जागरूक होंगे उतना ही अधिक वह इस वायरस से खुद को बचा पाने में सक्षम होंगे और अन्य लोगों को भी सावधानी बरतने के लिए जागरूक करेंगे.