नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट और कोर्ट के अंदर वकीलों के चैंबर को खाली कराया जा रहा है. 1 दिन के लिए वकीलों को कोर्ट में आने की अनुमति दी गई है जिससे वह चेंबर से अपनी जरूरत का सामान ले जा सके और उसके बाद कोर्ट को पूरी तरीके से सैनिटाइज कराया जाएगा. दिल्ली के साकेत कोर्ट में सभी वकील अपने जरूरी कागजात ले जाते हुए नजर आए.
बता दें कि 31 मई तक कोर्ट वैसे भी बंद है और अगर कोर्ट खुलेगी तो उससे पहले साकेत कोर्ट को पूरी तरीके से सैनिटाइज कराया जाएगा. जिसको लेकर जिला जज ने साकेत बार एसोसिएशन को यह निर्देश दिए थे जिसके बाद यहां पर वकील अपना जरूरत का सामान लेने पहुंचे. और साथ ही साथ जिला जज ने साकेत बार एसोसिएशन को यह भी निर्देश दिए हैं कि कोर्ट के अंदर कोई भी बुजुर्ग वकील अगले आदेश तक नहीं आएगा क्योंकि कोरोना के जो मामले हैं वह लगातार बढ़ रहे हैं और डब्ल्यूएचओ की माने तो बुजुर्गों में भी इसके संक्रमण ज्यादा पाए जाते हैं जिसको लेकर यह निर्देश जारी किए गए.