नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आर.के. पुरम के निवासियों ने मुश्किल घड़ी के इस दौर में हर वक्त उनके लिए काम करने वाली दिल्ली पुलिस को सम्मानित किया. आर. के. पुरम सेक्टर 1 के स्थानीय एसएचओ अपने टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे, तभी आर. के. पुरम के लोगों ने और आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ मिलकर सभी पुलिसकर्मियो का फूलों की बारिश कर स्वागत किया. स्थानीय एसएचओ ने भी लोगों के इस स्वागत के लिए उनका धन्यवाद किया. साथ ही साथ कहा कि इस परिस्थिति में आर. के. पुरम की हालात समान्य है, इसके लिए पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग और आरडब्ल्यूए के लोगों का भी पूरा-पूरा सहयोग है जिसके कारण ही यह संभव हो सका है.
स्वागत के पात्र हैं सभी योद्धा
कोरोना वारियर के तौर पर देश भर मे डॉक्टर, पुलिस और सफाई कर्मचारी जैसे काम कर रहे हैं, उस लिहाज से इस तरह का स्वागत के वो सभी पात्र हैं. तभी तो जहां देश में कई जगह लोगों के द्वारा डॉक्टर और पुलिस के साथ मारपीट की घटनाएं देखने को मिली तो कई जगह इन कर्मवीर योद्धाओं का लोगों ने फूलों से स्वागत भी किया है.
बढ़ता है मनोबल
इस कोरोना महामारी से सभी जंग लड़ रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे खास वो लोग हैं जो अपने घर से बाहर रहकर अपना फ़र्ज निभा रहे हैं. वैसे तो ये अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिसके लिए उन्हें सरकार से तन्खाव्ह मिलती है, लेकिन इस विपदा की घड़ी मे अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं सभी लोग प्यार और स्वागत के पात्र है. ऐसे स्वागत से सभी का मनोबल जरूर बढ़ता है.