नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली की विश्वकर्मा कॉलोनी के RWA के प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह रावत पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. इलाके के विधायक सहीराम पहलवान रविंद्र सिंह रावत का हालचाल लेने पहुंचे और उन्होंने पुलिस से लेकर सांसद तक को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया.
पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
बता दें कि दक्षिणी पूर्वी जिले की विश्वकर्मा कॉलोनी के आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में बदमाशों ने आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट के दोनों पैर तोड़ दिए. विधायक सहीराम पहलवान ने ईटीवी भारत को बताया कि इलाके में जो भी गलत काम होता है, उसका विरोध आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह रावत करते थे और इसी के चलते उनके ऊपर हमला किया गया है. साथ ही आम लोगों ने दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है.
कोई भी कार्रवाई नहीं हुई
उन्होंने कहा कि यहां पर एक बिल्डर लॉबी है जिसे सांसद का भी संरक्षण प्राप्त है उन्होंने ही ये काम किया है. राजनीतिक संरक्षण होने के कारण पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है अगर आगे भी कार्रवाई नहीं होगी तो वो लोग आगे जांच के लिए डीसीपी से भी मिलेंगे.