नई दिल्ली: जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना संक्रमण से उभरने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में अपराधी घटना को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसे समय में दिल्ली पुलिस लोगों को कोरोना से बचाने के साथ ही अपराधियों को पकड़ने का भी काम कर रही है.
आरोपी का साथी फरार
दरअसल, दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस को स्नैचिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद ज्योति नगर थाने की एक टीम इलाके में गश्त पर निकली. इस दौरान वजीराबाद रोड पर गश्त कर रही पुलिस ने एक आदमी की चीख सुनी और देखा कि एक लड़के ने ब्लेड की नोक पर चिल्लाते हुए युवक से मोबाइल लूट लिया और स्कूटी पर सवार होकर अपने साथी के साथ फरार होने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को दबोच लिया. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ फोन बरामद कर लिया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया की वो ब्रह्मपुरी का रहने वाला है और कार मैकेनिक का काम करता है. पकड़ा गया बदमाश डकैती और चोरी जैसी 31 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेज चुकी है और उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है.