ETV Bharat / city

फोन छीन कर भाग रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 31 वारदातों को दे चुका अंजाम

author img

By

Published : May 21, 2020, 10:46 AM IST

दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ने गश्त के दौरान एक बदमाश को पकड़ा है, जो कि एक युवक से मोबाइल लूटकर फरार होने की कोशिश में लगा था.

robber arrested by police
बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली: जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना संक्रमण से उभरने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में अपराधी घटना को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसे समय में दिल्ली पुलिस लोगों को कोरोना से बचाने के साथ ही अपराधियों को पकड़ने का भी काम कर रही है.

आरोपी का साथी फरार

दरअसल, दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस को स्नैचिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद ज्योति नगर थाने की एक टीम इलाके में गश्त पर निकली. इस दौरान वजीराबाद रोड पर गश्त कर रही पुलिस ने एक आदमी की चीख सुनी और देखा कि एक लड़के ने ब्लेड की नोक पर चिल्लाते हुए युवक से मोबाइल लूट लिया और स्कूटी पर सवार होकर अपने साथी के साथ फरार होने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को दबोच लिया. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ फोन बरामद कर लिया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया की वो ब्रह्मपुरी का रहने वाला है और कार मैकेनिक का काम करता है. पकड़ा गया बदमाश डकैती और चोरी जैसी 31 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेज चुकी है और उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है.

नई दिल्ली: जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना संक्रमण से उभरने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में अपराधी घटना को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसे समय में दिल्ली पुलिस लोगों को कोरोना से बचाने के साथ ही अपराधियों को पकड़ने का भी काम कर रही है.

आरोपी का साथी फरार

दरअसल, दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस को स्नैचिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद ज्योति नगर थाने की एक टीम इलाके में गश्त पर निकली. इस दौरान वजीराबाद रोड पर गश्त कर रही पुलिस ने एक आदमी की चीख सुनी और देखा कि एक लड़के ने ब्लेड की नोक पर चिल्लाते हुए युवक से मोबाइल लूट लिया और स्कूटी पर सवार होकर अपने साथी के साथ फरार होने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को दबोच लिया. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ फोन बरामद कर लिया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया की वो ब्रह्मपुरी का रहने वाला है और कार मैकेनिक का काम करता है. पकड़ा गया बदमाश डकैती और चोरी जैसी 31 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेज चुकी है और उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.