नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद से बुराड़ी पुस्ता रोड की हालत बदहाल है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिसकी वजह से ई रिक्शा चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ई रिक्शा चालकों का कहना है कि कई बार विधायक से लेकर निगम पार्षद तक सभी से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. र्भवती महिलाओं को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. ई रिक्शा का पहिया गड्ढों में पड़ने से गर्भवती महिलाओं को लेबर पैन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है, लेकिन सालों से हालात ऐसे ही हैं.
ई रिक्शा चालकों ने जनप्रतिनिधियों पर अपनी खीज उतारते हुए बताया कि एक साल पहले क्षेत्रीय विधायक दिलीप पांडे ने लोगों से वादा किया था पुस्ता रोड को जल्द बनाया जाएगा. एक साल बीत जाने के बाद भी पुस्ता रोड पर काम शुरू नहीं हुआ, बल्कि रोड की खुदाई करवा दी गई है, जिसकी वजह से ई रिक्शा चालकों को काफी परेशानी होती है. खासकर ई रिक्शा में बैठने वाले सवारियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: वजीराबाद इलाके में अफ़गान युवक की गोली मारकर हत्या
ई रिक्शा चालकों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से पूरा दिन मेहनत करने के बाद 300 से 400 रुपये रोज के हिसाब से कमाते हैं. सड़क खराब होने की वजह से ई रिक्शा में नुकसान होता है. कई बार तो पूरे दिन की आमदनी भी ई-रिक्शा में लगा जाती है, जेब खाली हो जाती है. सुबह से शाम तक सवारी का इंतजार करते हैं, लेकिन सवारियां नहीं मिलती. लोगों ने बताया कि शाम होने के बाद यहां पर ई रिक्शा नहीं चलाई जा सकती, पुश्ते पर लाइट नहीं जलती और असामाजिक लोग लूटपाट जैसी वारदातों की अंजाम देते हैं. पुलिस गश्त होने के बावजूद भी अपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है. इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और सरकार लोगों की समस्या पर ध्यान दे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप