नई दिल्ली: मशहूर संगीतकार और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक विशाल ददलानी ने विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दीपक सिंघला के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में विशाल ददलानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, जबकि दूसरी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है.
ईटीवी भारत से विशाल ददलानी ने कहा कि पिछले 5 सालों में वो दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल में बिना बताए गए, जहां जाकर पता चला कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम किया है.
'दूसरी पार्टी के पास मुद्दा नहीं'
चुनाव भी आम आदमी पार्टी काम के मुद्दे पर लड़ रही है जबकि दूसरी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. विशाल ददलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताना बेहद शर्मनाक है. इससे उन्हें ठेस पहुंची है. ददलानी ने कहा कि दिल्ली की जनता से अपील है कि सभी 70 सीट पर आम आदमी पार्टी को जीता कर ये बता दें कि अरविंद केजरीवाल आतंकी नहीं है.
विशाल ददलानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में काम किया है. गौतम गंभीर समेत भारतीय जनता पार्टी नकली वीडियो डाल कर उसे गलत साबित नहीं कर सकती.