नई दिल्लीः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं. सेहत में सुधार होने के बाद शुक्रवार को आरजेडी अध्यक्ष को दिल्ली एम्स से घर जाने की अनुमति दे दी गई. लालू यादव अब अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर आ गए हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. रोहिणी ने लालू यादव और राबड़ी देवी की फोटो को ट्वीट किया है.
लालू के डॉक्टरों ने उन्हें अभी दिल्ली में ही रहने की सलाह दी है, ताकि समय-समय पर उन्हें चिकित्सकीय मदद मिलती रहे. राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने बताया कि लालू दिल्ली में राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर रहेंगे. पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही पटना आएंगे.
ये भी पढ़ेंः आबकारी पॉलिसी को लेकर भाजपा ने केजरीवाल से पूछे सवाल, कहा- बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार
बता दें, राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की तबीयत बिगड़ी थी. जिसके बाद उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने अस्पताल पहुंकर लालू यादव से मुलाकात की थी और उनके जल्दी ठीक कामना की थी. बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली भेजा गया था.