नई दिल्लीः लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने हाई प्रोफाइल घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 16 लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी बरामद की है. आरोपियों की पहचान अरशद और शहादत खान के रूप में हुई है.
सीसीटीवी से गिरफ्त में आए आरोपी
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स के घर से 8 लाख की ज्वेलरी और 32 लाख रुपये की चोरी हो गई थी. मामले की जांच के लिए एसीपी वीरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ लक्ष्मीनगर डीपी सिंह ने एसआई आनंद प्रताप सिंह, एएसआई सुनील पवार, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कंवरपाल, कांस्टेबल सुनील और मनोज की टीम बनाई. टीम ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्ध की पहचान शहादत खान के रूप में की. शहादत दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई मामलों में भी शामिल रह चुका है. इसके बाद शहादत को गीता कॉलोनी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि साथी अरशद के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. अरशद फिलहाल तिहाड़ जेल में है. इसके बाद अरशद को भी रिमांड पर ले लिया गया. दोनों से पूछताछ में करीब 16 लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी बरामद हुई है.
पढ़ेः डाबड़ी: मोबाइल चोरी के दो मामलों का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार
रात के समय करते थे चोरी
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोग गैंग बनाकर रात के समय बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. अरशद के खिलाफ पहले से 20 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. शहादत खान के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं.