नई दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के झरोदा इलाके के कायाकल्प हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक लड़के की मौत हो गई. पेट में मामूली दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में जांच के दौरान बताया गया था कि मरीज के पेट में पथरी है, लेकिन डॉक्टर ने कहा अपेंडिक्स की वजह से दर्द हो रहा है. अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद युवक की हालत बिगड़ती चली गई. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर के गलत इलाज के तहत लड़के की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर तोड़फोड़ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, रोहित नाम के युवक के पेट में मामूली दर्द के चलते कायाकल्प अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण उसकी मौत हो गई. लोगों का कहना है कि आखिर ऐसे लोगों को लाइसेंस ही क्यों दिया जाता है, जो ट्रीटमेंट करना नहीं जानते हैं और गलत इलाज के चलते लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं. ऐसे लोगों को लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए.
परिजनों ने बताया कि रोहित के पेट में कुछ दिनों से दर्द हो रहा था, जिसे इलाज के लिए कायाकल्प अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि रोहित को पेट में पथरी है. लेकिन दूसरे डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर बताया कि पथरी नहीं, बल्कि अपेंडिक्स की वजह से पेट में दर्द हो रहा है. अपेंडिक्स का ऑपरेशन करना होगा. परिजनों ने रोहित को ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ और उसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : दुकानदार को धमकाने के लिए दिनदहाड़े फायरिंग, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
यह बात परिजनों को मालूम हुई तो परिजनों का गुस्सा अस्पताल पर फूट पड़ा. रोहित की एक साल पहले ही शादी हुई थी. परिवार में सब कुछ सही चल रहा था. रोहित एक्सपोर्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के पद पर काम करता था.