नई दिल्ली: दक्षिणी जिले के तिगड़ी थाने के SHO के नेतृत्व में गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों में राशन बांटा गया. आपको बता दें कि तिगड़ी थाने की पुलिस की तरफ से 270 गरीब महिलाओं, बच्चों और मजदूरों को 5 किलो आटा और चावल, आधा किलो दाल और महिलओं के लिए सेनिटरी नैपकिन का भी वितरण किया.
बता दें कि तिगड़ी थाना की ओर से अब तक करीब 2000 परिवारों को 25 क्विन्टल (2500 Kg) का राशन वितरण किया जा चुका है.
काम न होने से हुए बेरोजगार
दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉक डाउन के बाद कर्फ्यू लगा दिया है. इसकी वजह से दिल्ली पूरी तरह से बंद है. दिल्ली में न कोई फैक्ट्री चल रही है. न ही कोई शॉप खुल रही है और न ही किसी तरह का कोई काम हो रहा है.
दिल्ली में फैक्ट्रियां बंद होने से उनमें काम करने वाले मजदूर और दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इसलिए अब दिल्ली सरकार की तरफ से जरूरतमंदों को राशन और खाना दिया जा रहा है.